WINGS COMANDER ABHINANDAN,FAMILY,AGE,CHILD BIOGRAPHY
दोस्तो आज मैं फक्ट्स अँड बायोग्राफ़ि वैबसाइट के द्वारा भारतमाता के शेर की बात करने जा रहा हूँ | जो भारत के गर्व का एक हिस्सा है | अगर आप को लगता है की विंगस कमांडर अभिनंदन भारत के गौरव का प्रतीक है तो कमेंट्स जरूर करे |
मैं आज बात करने जा रहा हूँ विंगस कमांडर अभिनंदन के बारे में जो भारत के सबसे बेहतरीन मिशन को अंजाम दे चुके है | कहते है की आज भी पाकिस्तान के लोग भारत के उस शेर का attitude भूल नहीं सकते | विंगस कमांडर के पकड़े जाने पर भी उन्होने भारत के गर्व को झुकने नहीं दिया |
आज हम अभिनंदन के जीवन के बारे में वो बाते बताएँगे जो आप नहीं जानते | आज इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये अभिनंदन की जीवनी को बताया जाएगा | हालाकी आप अगर अभिनंदन सर की जीवनी के बारे में सर्च करेंगे तो आपको वहाँ पर कुछ नहीं मिलेगा | यहाँ तक की आपको उनकेमाता पिता के वास्तविकता का भी कभी पता नहीं चल सकता |
WINGS COMANDER BIOGEAPHY IN HINDI

और ये सारी बाते जोपनीय रखी जाती है ताकि उनके परिवार को किसी प्रकार का खतरा ना हो | कहते है की पाकिस्तान के अंडर विंगज कमांडर का प्लेन क्रेश होने पर उन्हे पकड़ दिया था | जिसके चलते उनसे पाकिस्तान की आर्मी ने उनके बहुत कुछ पूछा लेकिन अभिनंदन सर ने उन्हे आर्मी रुल्स के अनुसार कुछ नहीं कहा |
लेकिन इस तरफ जैसे ही भारत में अभिनंदन के पकड़े जाते की खबर सामने आई तो पता चला की भारत के सभी न्यूज़ चेनल पर विंगज कमांडर की बायोग्राफ़ि दुनिया भर के सामने बताई जा रही है | जो बहुत ही सर्मसार बात थी | और आज हम विंगज कमांडर के बारे में कुछ रचक फक्ट्स को जानेंगे |
आज तक हम भारत देश में कई बेहतरीन हीरो के पीछे पागल होते आए है लेकिन देश के असली हीरो विंगज कमांडर जैसे लोग है जो इतने स्वाभिमानी और देशचिंतक है | देश प्रेम का ये नमूना आपको और कही नहीं मिलेगा |
WINGS COMANDER,AGE,FAMILY,WIFE, BIOGEAPHY IN HINDI

जब हमारे सामने कई प्रकार की मुसीबत आती है , तब जाकर हम विंगज कमांडर जैसे देशभक्तों के सब इनके बारे में जानना पसंद करते है | कहते है की विंगज कामदर जिनका पूरा नाम अभिनंदन वर्धमान है जो साउथ पोल के तंबरम शहर के चेन्नई से संबंध रखते है |
अभिनंदन सर ने 19 जून 2004 को airforce को जॉइन किया था और उनके परिवार के कई लोग आइरफोरके से ही संबंद रखते है | अगर इनके शादी शुदा ज़िंदगी के बारे में बात की जाए तो यह अभिनंदन सिर शादी शुदा है और उनका एक बच्चा भी है |
अगर हम विंगज कमांडर अभिनंदन के उम्र की बात करे तो वे 35 वर्ष के है और इनके पिता का नाम शिमाकुट्टी वर्धमान है | और वे इंडियन airforce के पूर्व ऑफिसर रह चुके है |
14 फरवरी के पुलवामा में टेर्ररिस्ट अटैक के दौरान भारत के काफी जवान शहीद हो चुके थे देश का वो फरवरी का महिना किसी अकाल से कम नहीं था | इसी के रहते भारत के प्रधानमंत्री ने भारतवासियो को सामने एक छोटा सा ज़िक्र करहते हुये कहाँ की , इस घटना की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी पाकिस्तान को |
wings comander abhinandan biography in hindi
और उसके बाद 25 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट पर हमले किए गए और 350 के लगभग टेरोरिस्ट को मार गिराया |
और उसी के चलते पाकिस्तान ने 27 फरवरी को पाकिस्तान प्लेन F-16 के जरिये हमले की खबर सामने आई | उस प्लेन को मार गिराने के लिए भारतीय जवान अभिनंदन को चुना गया था और उन्होने भारतीय फाइटर प्लेन से उनका डट कर सामना किया |
तकरीबन 2 घंटे की मुश्किलात की बात अभिनंदन ने पाकिस्तानि फाइटर प्लेन को खडेढ़ दिया | लेकिन भारतीय पायलट अभिनंदन का प्लेन 2nd जेनेरेशन के होने के कारण वो प्लेन पाकिस्तान के वार से बच नहीं पाया | और अभिनंदन सर को पकड़ा जाना पड़ा |
wings comander abhinandan BIOGRAPHY IN HINDI
ये थे अभीनन्दन सर के जीवन के कुछ तथ्य अगर आप विंगज कमांडर की जीवनी के बारे में बहुत कुछ जाते है तो कॉमेंट जरूर करे और आप विंगज कमांडर की ज़िंदगी से क्या सोच रखते है उसे भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताए |