संकेत सिंह मुसिकली स्टार की कहानी
आज की जीवनी है संकेत सिंह के बारे में।
जो किसी दिनों एक मामूली लड़का हुआ करता था, लेकिन आज की तारीख में लाखों लड़के लडकिया उन की दीवानी है।
और ये कमाल उन्होंने tik-tok एप्लीकेशन के जरिये कर पाए।
उन्होंने ने मुसिकॉली पे वीडियो बनाई और उनकी वीडियो पुरे भारत में वायरल हो गई क्योंकि वो वीडियो में संकेत साहेब ने कमाल की एक्टिंग की थी।
SANKET SINGH TIK-TOK STAR BIOGRAPHY
SANKET SINGH TIK-TOK STAR BIOGRAPHY
इस्तीफाक से ऐसे हुआ की संकेत सिंह की वीडियो लड़के लड़कियों के स्टेटस पर लगने लगी और लड़का फेमस हो गया।
लेकिन संकेत सिंह से फेमस होने से पहले की ज़िन्दगी वीरान और मुस्किलो से भरी हुई थी
संकेत सिंह एक मिडिल क्लास परिवार से सम्बन्ध रखते है।संकेत सिंह का होम टाउन चन्फिगर में है।और आगे की पढ़ाई उन्होंने चंडीगर से ही की, वैसे कहते है कि हर इंसान के अंदर
एक्टिंग और डांसिंग का हुनर था ।
संकेत सिंह ने सोचा की मैं अपनी एक्टिंग और डांसिंग का टेलेंट लोगो के समक्ष लाऊ ।
फिर क्या था संकेत सिंह ने मुसिकॉली एप्लीकेशन पर अपने वीडियो बनाये और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करना शुरू कर दिया।
किस्मत की काया ऐसी पलटी मारी की उनकी एक्टिंग लोगो का दिल छू लिया।
अब संकेत सिंह को किसी करीबी दोस्त ने खा की तेरी एक्टिंग में बीहट की दम है और उसे ऐसे जाय होने मत दे फिर क्या था संकेत सिंह ने सोच की अब उनके एक्टिंग को बड़े प्लेटफार्म पर लाया जाए, तब जाकर उन्होंने अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करनी शुरू कर दी यूट्यूब पर उनकी एक्टिंग की वीडियो इस कदर वायरल हु की संकेत सिंह मुसिकली ही नही बल्कि योयतुबे पर भी छाये हुए है।
संकेत सिंह से एक बात तो समझ आ गई की अगर आप अपने टेलेंट को समझ जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत आप को स्टार बनाने से नही रोक सकती ।
SANKET SINGH TIK-TOK STAR BIOGRAPHY
SANKET SINGH TIK-TOK STAR BIOGRAPHY