• Thu. Mar 23rd, 2023
Spread the love

HANSRAJ RAGHUWANSHI BIOGEAPHY IN HINDI

HANSRAJ RAGHUWANSHI BIOGEAPHY,AGE,FAMILY,SONGS,LIFESTYEL IN HINDI

जैसा की हम सभी जानते है की हंसराज रघुवंशी भारत में काफी प्राचीलित चल रहे है | लेकिन कहते है की हर सुपर स्टार की एक फेलियर कहानी जरूर होती है | हमने जो इस संसार सी सीखा है वो सिर्फ फेलियर की कहानी से सीखा है | क्यूकी कहते है की इंसान की ज़िंदगी में सक्सेस स्टोरी हमे जीवन की हकीकत को बताती क्यूकी वीनर की असली वेलीयु फेलियर को होती है |

हम आज हंसराज रघुवंसी को जानते है तो वो सिर्फ उनके विरल होने के कारण | लेकिन भारत में ऐसे कई लोग है जिनके पास टेलेंट तो है लेकिन वे आगे नहीं आ पाये | हम अपने द्वरा लिए गए निर्णयो के ही जिम्मेदार हो सकते है , किसी और के नहीं |

हंसराज रघुवंसी का जन्म 18 जुलाई 1992 को बिलासपुरा में हुआ था | कहते है की वे एक ऐसे परिवार में पैदा हुये जो पूरी तरीके से गरीब था | उनके पिता के पास किसी प्रकार का बड़ा कारोबार नहीं था | वे सिर्फ अपने बच्चो को पालने के लिए शिमला में चोटीमोटी नौकरी किया करेते थे

HANSRAJ RAGHUWANSHI BIOGEAPHY

\"\"

लेकिन उन्होने अपने बेटे को कॉलेज तक पढ़ाया | लेकिन वे अच्छे से जान चुके थे की उनके बेटे के अंदर सिंगर बनने की खूबी है | लेकिन वे मजबूर थे , क्यूकी वे अपने बच्चे को सिंगर नहीं बल्कि सरकारी नौकर बनाना चाहते थे | क्यूकी वे अच्छे से जान चुके थे की सिंगर बड़े घरानो के लोगो की बात है |

हंसराज ने जैसे ही अपनी पढ़ाई पूरी की वे नौकरी के लिए इधर उधर भटकते रहे | वे अच्छे से जान चुके थे की सरकारी नौकरी को हासिल करना बहुत ही मुसकिल है |

हंसराज को पैसो की ज्यादा जरूरत होने लगी | उन्होने सीधे की किसी कॉलेज में वेटर की नौकरी की | लेकिन कहते है ना की टेलेंट को छिपा नहीं सकते | और देखते ही देखते उन्हे अब उसी कॉलेज में 2 वर्ष हो चुके थे | लेकिन वे सभी कॉलेज स्टूडेंट के चहेते बन चुके थे |

HANSRAJ RAGHUWANSHI BIOGEAPHY IN HINDI

कॉलेज के सभी स्टूडेंट उनकी आवाज के दीवाने थे | और एक दिन उन्हे अपने दोस्त के कहने पर एक गाना रेकॉर्ड किया जो काफी बेहतरीन था | लेकिन उस समय उस गाने पर इतने व्यू नहीं आए | भारत की भाग दौढ भरी ज़िंदगी में हंसराज का इतने जल्दी फेमस होना आसान नहीं था |

लेकिन हंसराज ने अपनी रिकॉर्डिंग छोड़ि नहीं | उन्होने कई गाने लिखे और रेकॉर्ड किए लेकिन वे सभी गाने भोनेनाथ और भारतीय भगवानों के भजन थे | क्यूकी वे हमेशा से शिव समभू पर विश्वाश रखते थे | कहते है की हम सभी का इस धरती पर कोई ना कोई मकसद होता है , जिसे उसे पूरा करना होता है | इसलिए अपनी ज़िंदगी को उहि बर्बाद ना करे |

और वो समय दूर नहीं था जब हंसराज का गाना मेरा भोला है भण्डारी लोगो के दिलो की जान बन गया | भारत के हर कोने में ये गाना बजता रहा | और हंसराज रघुवंशी को लोगो ने ढेर सारा प्यार और फॉलोइंग दी | सभी चाहते थे की ये सिंगर बहुत सारे भजन जाये और भारत को मनोरंजित करे |

हम सभी के जीवन में एक बात को तय है की हम बहुत कम वक्त के लिए इस धरती पर आए है | हमने इस संसार को अभी पूरा नहीं जाना है लेकिन कहते है की यदि हम समय पर कुछ नहीं कर सके तो सब कुछ अपने हाथो से चला जाता है |

हंसराज रघुवंशी ने भले ही एक ग़रीब परिवार में जन्म लिया हो | लेकिन उन्होने वो सिंगिंग को कभी नहीं छोड़ा | क्यूकी वे अच्छे से जान चुके थे की यदि बड़ा करना है तो यही मोका है | और ऐसे भी दुनिया में मोके बार बार नहीं मिलते |

HANSRAJ RAGHUWANSHI BIOGEAPHY,AGE,FAMILY,SONGS,LIFESTYEL IN HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *