• Thu. Mar 23rd, 2023

SYLVESTER STALLONE BIOGRAPHY IN HINDI.

Spread the love

Sylvester Stallone FACTS AND BIOGRAPHY IN HINDI ( संघर्ष भरी ज़िन्दगी )

SYLVESTER STALLONE BIOGRAPHY IN HINDI.

 

REAL LIFE STORY OF SYLVESTER STALLONE IN HINDI.

ये कहानी एक ऐसे इंसान की है जिसने लोगो को जीना सिखाया | जिनकी बायोग्राफी से हम जानेगे की ज़िन्दगी भले ही कितनी भी तकलीफे दे लेकिन अगर हमारे होसलो में दम और आप एक सनंकी इंसान है जो अपने लक्ष्य तक पहुचने के लिए कुछ भी कर सकता है तो ये ज़िन्दगी उसके सामने अपने झुटने टेक देती है | आज हम जिस सक्ष की बात कर रह है उन्हें पूरी दुनिया Sylvester Stallone के नाम से जानती है जिनके पूरी ज़िन्दगी का वर्णन हमने अपने youtube चैनल फैक्ट्स and बायोग्राफी पर अपलोड कर रखा है | आप मे से बहुत से लोग होने जो Sylvester Stallone के फेंस होंगे जो उन्हें दीलो जान से चाहते है | लेकिन ये कहने में कोई गीला नहीं है की Sylvester Stallone एक्टर ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में एक महान इंसान एक रूप मैं है जिनकी ज़िन्दगी की कहानी कई संघर्ष के मोड़ लेकर आई है | एक इंटरव्यू के दौरान Sylvester Stallone ने बताया की जब वे एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्मे थें और उनके पास एक प्रयाप्त घर और पेसे थें | उनके पिता एक सामान्य व्यवसाय करके अपने घर और बच्च का गुजारा चलाया करते थें | Sylvester Stallone के आलावा उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम Frank Stallone है जिनकी शक्ल Sylvester की तरह ही मिलती है | Sylvester का कहना है की जब वे अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए न्यू-यॉर्क में एडमिशन लिया तब सुरुआत में बहुत ही दिक्कते आने लगी क्योंकि जिस हाई-स्कूल Sylvester पढ़ते थें वहां पर अमीर बच्चे उन्हें परेशान किया करते थें और Sylvester का स्वभाव शख्त किस्म का था जिसकी वजह से अमीर बच्चे उन्हें पसंद नहीं करते थें | सायद Sylvester का शख्त सवभाव उनके हालातो से मिलकर बना था जो क्योकि वे एक गरीब परिवार और जिमेदार इंसान थें उन्हें बाकी अमीर बच्चो की तरह cool और मजाकिए रहना पसंद नहीं था | Sylvester का शुरुआत में ही एक्टर बनने का सपना था लेकिन Sylvester के इस लक्ष्य को सुनकर उनके दोस्त उनकी हसी उड़ाया करते थे क्योंकि उनके दोस्तों को लगता था की Sylvester को claft lift की बिमारी है और ऊपर से उनकी पर्सनालिटी किसी भी प्रकार से हीरो नहीं दिखती है | लेकिन Sylvester हमेशा से अपने दोस्तों की बातों और हसी को नजर अंदाज करते थें क्योंकि उन्हें अच्छे से पता था की एक दिन वो एक्टर बन के दिखाएँगे | लेकिन ये एक्टर बनने की धारणा Sylvester को सपने तो दिखा रही थी लेकिन उसने कितने दर्द और संघर्ष जुड़े हुए है उसका अंदाजा Sylvester को कभी नहीं था | साथ ही साथ Sylvester का अब पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था |

SYLVESTER STALLONE BIOGRAPHY IN HINDI.

समय का सही उपयोग करते हुयें Sylvester ने हाई-स्कूल को बीच में छोड़ दिया और एक्टिन क्लासेज ज्वाइन कर ली जिसके चलते उन्होने तक़रीबन 2 साल तक एक्टिन की बारीकी को सीखी लेकिन उनकी ज़िन्दगी का मसला यह था की उन्हें बहुत रफ़्तार से ऊपर उठाना था अपनी पहचान दुनिया के सामने बनानी  थी और ये चीज़ वही इंसान कर सकता है जो अपने लक्ष्य के प्रति दिलो जान से समर्पित हो  जिसके होसलो को कोई नहीं हर सकता |
 
और देखते ही देखते शुराती दौर में Sylvester की शादी हो गई जब वे एक शंघर्ष भरे जीवन में थें अपनी पत्नी और घर चलाने के लिए उन्होंने कई जगह पर काम किया जिससे उन्हें दो वक्त का पैसा मिल सके | ज़िन्दगी की हकीकत में Sylvester के सारे सपनो को बर्बाद कर दिया था | Sylvester को अब लग रहा था की उनकी ज़िन्दगी में एक्टर बनने का कभी पूरा नहीं होगा और वे इस ज़िन्दगी में एक आम इंसान के रूप में ही मर जायेंगे जिसका कोई वजूद नहीं होगा |
Sylvester को ये सारी बाते मन ही मन दुखी कर रही थी और उनकी ज़िन्दगी ने एक दर्दनाक मौड़ ऐसा लिया की उनकी नौकरी भी अब उन्हें छूट चुकी थी और जिस घर में वे रहते थें उसका मालिक भी उन्हें रेंट ना देने के कारण उन्हें बहार निकालने को बेकाबू हो रहा था | Sylvester की पत्नी और Sylvester अपनी ज़िन्दगी से बहुत दुखी थें वे अब ज़िन्दगी में बहुत गरीब हो चुके थें | सल्वेस्टर ना चाहकर भी अपनी पत्नी का हार चुरा लेता है और उस हार को बेच कर जो पैसे उन्हें मिले होते है उससे घर का रेंट और कुछ सप्ताह के लिए  खाने का इन्तेजाम कर देते है और साथ ही साथ अपनी पत्नी को ये वादा करके घर से बाहार निकलते है की वे जल्द ही लौटेंगे एक नौकरी के साथ तब तक उसे इस घर में कुछ दिन के लिए अकेला रहने होगा |
 
ऐसा कह कर Sylvester अपने कुत्ते को लेकर घर से बाहर न्यूयॉर्क की टाइम स्कुवर पर करीबन 3 दिन तक सडको पर बिना खाए पिये नोकरी की तलाश में भटकते रहे है लेकिन उन्हें वहा किसी भी प्रकार से job नहीं मिलती और दिन भर की थकान भरी नाकामी से Sylvester हताश होकर सड़क किनरेेबेठै और इश्वर से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते है और उसी वक्त अचानक 
Sylvesterकी की नजर सामने लेट रोड टीवी पर पड़ती है जहा पर कुछ लोग मोहम्मद अली की फाइट को देख रहे थें |
 
Sylvester भी खड़े  होकर उस फाइट को देखने जाते है और मन ही मन उनके दिमाग में आईडिया आता है और उस आईडिया से वो बेठे-बेठे एक स्क्रिप्ट को तैयार करते है जो अपने आप में इतिहाश रचने वाली थी | सेल्वेस्टर उस स्क्रिप्ट को लेकर कही डायरेक्टर और प्रोडूसर के पास जाते है लेकिन वो लोग उनके प्रसाव को लेकर मना कर रहे थें क्योंकि उन प्रोडूसर और डायरेक्टर  को Sylvester की कहानी को पसंद आ रही थी लेकिन 
Sylvester की शर्त ये थी की वे ही उस फिल्म के हीरो बनेगे | 
 
तक़रीबन 60 डायरेक्टर ने उनके प्रताव को खारीद कर लिया लेकिन अंत में एक डायरेक्टर को उनके प्रस्ताव में रूचि थी और वे सेल्वेस्टर को हीरो बनाने के लिए राजी हो गये और उस फिम का नाम था रॉकी जिस फिल्म ने दुनिया का दिल जित लिया था और वह ऑस्कर के लिए भी नोमिनेतेड हुइ |
 
Sylvester की ज़िन्दगी से हमें यही सिख मिलती है की ज़िन्दगी हमें कैसे भी हालातो में क्यों ना डाले लकिन वो हम पर निर्भर करता है की उन हालातो को लड़ने की हम हिम्मत रखते भी है या नहीं |
 
इस बात का हमेशा ध्यान रखे की क्या आप वाकय में अपने लक्ष्य के काबिल भी है या नहीं | क्या आप अपने सपनो को पूरा करने के लिए दिन रात निवार्थ मेहनत करते है तो एक दिन सफलता आपके पास जरुर आएगी |
 
SYLVESTER STALLONE BIOGRAPHY IN HINDI.
BIOGRAPHY OF SYLVESTER STALLONE IN HINDI.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
                 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *