Winz khalifa Biography in Hindi (संघर्ष की कहानी)
आज हम इस ब्लॉग में जिस इंसान बारे के में बात करेगे , जिन्हें पूरी दुनिया विन्ज़ खलीफा के नाम से जानती है , जिनका वास्तविक नाम केमेरिओंन जिब्रील थोमाज़ है | लेकिन लोगो की लोकप्रियता के अनुसार इनका नाम स्टेज शो पर विन्ज़ खलीफा पड़ गया और तब से लेकर आज तक विन्ज़ खाफिला अपनी सिंगिंग ही नहीं बल्कि अमिरियत और अहियाशियो से भी पूरी दुनिया में प्रखियात है | और विन्ज़ का जन्म अमेरिका में 8 सितम्बर 1987 को एक सामान्य परिवार में हुआ | विन्ज़ के पिता अमेरिकन आर्मी के लिए काम किया करते थें जब विन्ज़ छोटे थें तब उन्हें माता पिता के बीच में तलाक सुदा हो गया था जिसके चलते उन्हें कोर्ट के अनुसार विन्ज़ को अपने पिता के साथ रहना पड़ा जिसके चलते उन्हें कभी पूरी तरीके से अपने माता पिता का प्यार नहीं मिल सका |
WINZ KHALIFA BIOGRAPHY IN HINDI
विन्ज़ के पिता चाहते थें की वह एक आर्मी ऑफिसर बने और इसी के चलते विन्ज़ को शुरुआत ज़िन्दगी में आर्मी ऑफिसर बनने में रूचि थी लेकिन जैसे जैसे वे बड़े हुए उन्हें लगा की वे एक अच्छे सिंगर बन सकते है | जब वे अमेरिकन के हाई स्कूल में पढ़ते थें तब उनके दोस्तों ने उन्हें सिंगिंग के लिए सराना दि क्योंकि विन्ज़ रैपिंग बहुत ही शानदार करते थें और एक वक्त ऐसा अब उन्हें भी कही न कही लगने लग गया था की अब उन्हें सिंगिंग में ही अपनी ज़िन्दगी को बनाना चाहिए |और उन्होंहे अपने दोस्तों के साथ सिंगिंग को करना शुरू कर दिया और शुरुआत में कुछ song रिकॉर्ड करने लग गये और करीबन उन्होंने 10 साल तक कगातार रिकॉर्डिंग की जिससे उन्हें अपने उपर आत्मविश्वाश काफी हद तक बढ़ चुका था और अब विन्ज़ के ज़िन्दगी का एक समय ऐसा आया की सारी दुनिया उनके नाम को बखूबी जानने लग चुकी थी क्योंकि अब वे अपनी मिन्ज़िल को अच्छी तरीके से पा लिए थें | विन्ज़ खलीफा के गाये हुए गाने पुरे विश्व में प्रसिद्ध होने लगे और साथ ही साथ उन्हें बड़े-बड़े देशो के ऑफर्स आने लगे और आज विन्ज़ दुनिया के सबसे अमीर सिंगर्स में से एक है जिसके पास बहुत ही महंगी गाडी और घर है |
LIFE STORY OF WINZ KHALIFA IN HINDI.
अगर बात करे विन्ज़ के निजी ज़िन्दगी के बारे मे तो वह अमेरिका के मिनोट डकोटा से संबंध रखते है | व्यवशाय – रापिंग , सिंगिंग , song राइटिंग , एक्टर है | बच्चे – विन्ज़ खलीफा का एक बच्चा है | लेबल्स – टेलर गेंग , अटलांटिक , वार्नर ब्रोस , इत्यादि | एसोसिएटेड एक्ट्स – बेनर , बिग सीन , चेब्य वुड , कर्रेंस्य , स्नूप डॉग , इत्यादि | विन्ज़ खलीफा के ज़िन्दगी से हमें यही सिखने को मिला की हम अपने दम पर पूरी दुनिया जीत सकते है बस हमें अपने उपर काम करना चाहिए जो आपको बहुत उपर लेकर जा सकता है | अगर आपको अपने उपर विश्वाश है तो आप दुनिया की कोई भी जंग जीत सकते है लेकिन बदले में क्या आप एक अच्छा आईडिया रखते है या नहीं |
LIFE STORY OF WINZ KHALIFA IN HINDI.
Winz khalifa Biography in Hind.