JASMIN WALIA FACTS AND BIOGRAPHY IN HINDI
JASMIN WALIA FACTS AND BIOGRAPHY IN HINDI
JASMIN WALIA FACTS AND BIOGRAPHY IN HINDI
आज की इस बायोग्राफी और फैक्ट्स में हम जैस्मिन वालिया के जीवन के बारे में जानेगे जो बहुत ही लोग प्रिय आर्टिस्ट और एक्ट्रेस है | और बॉलीवुड की एक हाल ही में आई फिल्म टिट्टू की शोनू की स्वीटी का लोग प्रिय गाना बोम डिगी सोंग लोगो को बहुत पसंद आया जो जैक नाइट और जैस्मिन वालिया ने गाया था जिसको अभी तक लोगो ने 600 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा है तो चलिए जानते है हम जैस्मिन वालिया की सक्सेस स्टोरी के बारे में | जैस्मिन वालिया के पिता एक बड़े बिसनेसमेन और अमीरजाड़े है |जैस्मिन वालिया कभी अपने पिता की तरह बिसनेस बनना नहीं चाहती थी उन्होंने पहले से ही सोच लिया था की वह बढ़ी होकर एक सिंगर बनेगी | जिसके चलते जैस्मिन ने 8 वर्ष की उम्र में ही सिंगिंग करना शुरू कर दिया था | लेकिन जैसे-जैसे जैस्मिन वालिया बड़ी होती गई उन्होंने अपना प्रोफेशन बैंक को चुना और वो लन्दन के किसी बैंक में एक सर्वेंट की तरह काम करने लगी | जिस बैंक कम्पनी वे काम करती थी | उसमे उन्हें एक अच्छी ज़िन्दगी तो मिल रही थी लेकिन वर्कलोड ने जैस्मिन के जीवन को व्यस्त बना दिया था | जैसे ही जैस्मिन को एक दिन महसूस हुआ की उनके जिंदगी का मकसद इस बैंक में नौकरी करना नहीं बल्कि अपनी ज़िन्दगी को और बेहतरीन बनाना है और वे अपने जीवन को और अच्छा बना सकती है संगीत के जरिये क्योंकि जैस्मिन को अच्छे से पता था की संगीत ही उनका जीवन है लेकिन इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में सायद वो अपने वास्तविक जीवन को भूल चुकी थी | और जैसे जैस्मिन वालिया ये समरण करती है वो अपने जीवन के लिए एक फैसला लेती है की उसकी आने वाली ज़िन्दगी में वह सिर्फ सिंगर बनेगी | जिसके चलते जैस्मिन ने अपनी बैंक की नौकरी को छोड़ किया जिसमे उन्हें अच्छा पैसा मिल रहा था | आगे जाकर जास्मिन ने अपने घर में एक स्टूडियो बना लिया और हॉलीवुड song को रीमिक्स करके youtube पर अपलोड करने लगी | लेकिन शुरुआत में जैस्मिन को इतनी पोपुलिरिटी मिलना संभव नहीं था | जैस्मिन के गाये हुए गाने बहुत ही शानदार थें लेकिन उन्हें इतनी जल्दी लोगो के सामने आने में बहुत ही वक़्त लग रहा था | जास्मिन के ज़िन्दगी का एक दौर ये भी आया की उसे अपने संगीत को बड़े स्तर पर गाने का मौका मिला जिसके चलते उन्हें लन्दन गोट टेलेंट के लिए चुना गया और वो उनकी ज़िन्दगी का बहुत ही बेहतरीन दिन था | जैस्मिन वालिया ने इस बड़े से शो लन्दन गोट टेलेंट अपने सिंगिग के हुनर को आजमाया लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें वहा पर रिजेक्ट कर दिया गया | जैसे ही जैस्मिन को उस शो में रिजेक्ट कर दिया वो अपने भावनाओं को रोक नहीं पाई और रिजेक्शन की वजह से वो रोने लग गई क्योंकि जैस्मिन ने उस शो के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन आज उसे निराशा हासिल हुई थी | लेकिन जास्मिन ने ठान लिया था जिस तरह से बड़े लोगो ने उसे रिजेक्ट किया एक दिन वो भी अपने संगीत के दम पर बड़ी सिंगर बन के दिखायेगी | और जास्मिन के ज़िन्दगी का एक दिन ऐसा आया की उसके जीवन में जैक नाइट नाम का इंसान आया जो एक एशियन सिंगर है जिसने जास्मिन की पूरी ज़िन्दगी को पलट कर रख दिया क्योंकि जैक को संगीत के ज्ञान से साथ-साथ उसे आने वाले भविष्य के संगीत का अच्छे से पता था और जैक नाइट अच्छे से जानता था की जैस्मिन वालिया की सुरुली आवाज का अच्छे से इस्तेमाल लिया जा सकता है | असल में जैस्मिन के भाई देंनी वालिया जैक नाइट का अच्छा दोस्त था और उसने ही जैक नाइट को जैस्मिन की अच्छी सिंगिंग के बारे में बताया था | जैक नाइट , जैस्मिन वालिया से मिलकर एक song को कंपोज़ करवाता है जो उन दोनों का मिक्सअप था | जैसे ही वो गाना youtube पर अपलोड किया जाता है बहुत कम समय में लोगो को लोगो का लोग प्रिय song बन चूका था जिससे जास्मिन वालिया को बहुत ज्यादा तरक्की और पहचान मिल रही थी | जैक नाइट के साथ dum deegi सास्मिन का पहला song था जिसने उन्हें तरक्की दिलाई थी बाद में जास्मिन ने काफी song जैक नाइट के साथ गाये जो लोगो में लगो प्रिय बन रह थें और जास्मिन को दीन ब दिन पहचान मिल रही थी | और जैसे ही जैस्मिन की लोकप्रियता बढ़ रही थी जिसको देखते हुए जास्मिन को चाइल्ड आर्टिस्ट ऑफ़ द पोपुलिरिटी के लिए चुना गया जो जैस्मिन वालिया की ज़िन्दगी का बहुत बड़ा दिन था | और उसके बाद जास्मिन को किस टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला जो उनकी ज़िन्दगी को एक नई दिशा दे रहा था | जैसे ही 2019 में बॉलीवुड की आई फिल्म टिट्टू की शोनू की स्वीटी का लोगप्रिय गाना बोम डिगी सोंग लोगो को बहुत पसंद आया जो जैक नाइट और जैस्मिन वालिया ने गाया था | और उस गाने ने जैस्मिन वालिया को बॉलीवुड में जगह दी जो जास्मिन वालिया की ज़िन्दगी को पलट कर रख दिया है और हर दिन उन्हें ज़िन्दगी में तरक्की और शोरत मिल रही है जो उनके लिए बहुत बड़ा मायना है | जास्मिन वालिया की ज़िन्दगी से हमें यही सिखने को मिलता है की ज़िन्दगी हमें कई धक्के और दर्द देती है लेकिन फर्क तब पड़ता है की बदले में क्या आप हार मानते है या पलट कर फिर से खड़े होते है एक ओर बेहतरीन जंग लड़ने के लिए |