KAMLESH DRUGS ADDICTED STORY
DRUGS ADDICTED INDIAN CHILD REAL STORY IN HINDI.
हेल्लो दोस्तों ,मैं आज एक ऐसे लड़के की कहानी बताऊंगा जिसका विडियो कई महीनो से वायरल हो रखा है।उस से आप अंदाजा लगा सकते है कि भारत देश के कुछ youtuber युवा की सोच कितनी एक्स्ट्रा हो रखी है|
डायरेक्टर धीरज शर्मा ने कमलेश का वीडियो शूट किया था। धीरज शर्मा का अहम् मुद्दा दिल्ली में गरीब भिखारी बच्चो पर नशा किस प्रकार हावी हो जाता है!
उस पर डॉक्यूमेंर्टी बनाने के लिए विडियो शूट करना था , उसी बिच डिरेक्टर धीरज शर्मा को कमलेश नाम का 12 साल का लड़का मिल जाता है ! हां ये बात अगल थी की कमलेश के बात करने का तरीका थोड़ा अलग था। लेकिन कमलेश की बाते भारत की सच्चाई को कुरेत रही थी।
डायरेक्टर धीरज शर्मा का लक्ष्य कमलेश का मज़ाक बनाकर यूट्यूब पर वीडियो वायरल करना नही था।
उस विडियो से मुझे तो यह समझ आ गया कि भारत को आजाद हुए कितने वर्ष हो गए है,
फिर भी भारत आज भी गुलाम है \’
नशे का गुलाम,
जातीप्रथा का गुलाम
,धर्म का गुलाम
छोटी सोच का गुलाम।
KAMLESH DRUGS ADDICTED STORY
यह सारी बात लोगो के बीच में दिख रही है , पर भारत के लोग इसे नजर अंदाज कर रहे है, और तो और भारत के कुछ youtuber उस कमलेश की वीडियो पर मज़ाक बना रहे है ,तो में उन पढे लिखे अनपढ़ लोगो से कहना चाहता हु की,
अरे जब कोई दूसरे देश के लोग उस कमलेश की कॉमेडी विडियो को देखेंगे तो वो हँस रहे होंगे , की भारत की गरीब हालात पर भारत के ही लोग उसका मजाक बना रहे है तो वे यह सोच रहे होंगे की भारत को फिर से गुलाम बनाया जा सकता है । जब भारत के अंदर एकता ही नही है तो वे बड़ी मुसीबत से कैसे सामना कर पाएंगे,
हां किसी ने सही कहा है कि सारे अमेरिकन कहते है कि वे We are American, सारे koren कहते है कि we are korean, पर जब भारत की बात आती है तब सारे भारतीय कहते है कि हम हिन्दू,मुस्मिल ,सिख ईसाई और पता नहीं कौन कौन से धर्म और जात पात को बिच में लाते है।
पर एकता की कोई बात नही करता। करे भी कैसे जब बच्चा पैदा होता है , तभी परिवार वाले जिक्र कर देते है कि वो हिन्दू है या मुस्लिम या कोई और ,जिस प्रकार भारत ऐसी सोच लेके आगे बढ़ रहा है ,तो में यही कहूंगा कि भारत खतरे में है ।
भारत की एकता को तोड़ने वाले कही लोग बैठे है, वे समाज के ऐसे ठेकेदार है, जो लोगो को भड़काने का काम करते है परेशानी की बात तब आती है कि वे लोग भारत में बड़े पद पर बैठे है जो राजनीती के साथ साथ रणनीति भी अपनाते है और ज्यादा मात्रा में लोग उनका सुन कर देश में जगहे जगहे दंगे फसाद करते है।